*किशनगंज में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का बना रिकॉर्ड*
बिहार के किशनगंज जिले में पिछले 24 घण्टे के दौरान रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई, ठाकुरगंज में 201.6 एमएम, पोठिया में 192.4, टेढ़ागाछ में 185.8, बहादुरगंज, किशनगंज और दिघलबैंक में 102 से 104 एमएम बारिश, कोचाधामन और चारघरिया में 62 से 70 मिलीमीटर तक हुई बारिश।
पूर्णिया के रूपौली विधानसभा से महागठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती ने किया अपना नामांकन दाखिल,10 जुलाई को होगी उपचुनाव के लिए मतदान।
खरीफ फसल के लिए 14 फसलों पर केंद्रीय कैबिनेट ने एमएसपी को मंजूरी दी है। धान का नया एमएसपी 2,300 रुपये किया गया है, जो पिछले एमएसपी से 117 रुपए अधिक है।’
के के पाठक की जगह दीपक कुमार बने राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना।
★ पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक खत्म, कैबिनेट की बैठक में 22 एजेंडे पर लगी मुहर, गया में मेट्रो रेल चलाने की सैद्धांतिक स्वीकृति, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में भी सैद्धांतिक स्वीकृति, दरभंगा में भी मेट्रो चलाने की सैद्धांतिक स्वीकृति, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग में होगी बहाली, 20 पदों पर बिहार सरकार करेगी बहाली, बिहार उच्च न्यायिक सेवा के 140 पदों पर होगी बहाली, खेल विभाग में 98 पदों पर किया जाएगा बहाली, श्रम संसाधन विभाग में 114 पदों पर होगी बहाली, पटना में 750 परिवार के लिए बनेगा मल्टीप्लेक्स बिल्डिंग, 150 करोड़ रुपए डीजल अनुदान के लिए स्वीकृत।