मंडला हेमंत नायक ✍️✍️
**मण्डला ग्राम पंचायत नेवर गांव बंजर नदी के किनारे अज्ञात व्यक्ति का मिला शव*-
मंडला एक व्यक्ति की लाश बंजर नदी नेवरगांव मे मर्ग होने की सूचना प्राप्त होने पर नेवरगांव पहुंच मृतक राहुल भांवरे की पत्नी मोनिका भांवरे की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 49/24 धारा 174 जा.फी. कायम किया गया। दौरान मर्ग जाँच के मृतक राहुल भाँवरे की माता लीलाबाई एवं पत्नी मोनिका भाँवरे के कथन लेखबध्द किये गये जिन्होंनें अपने कथन में बताया कि दिनांक 12/06/2024 को रात्री में करीबन 8-00 बजे राहुल घर से अभी आता हूँ कहकर गया है। राहुल के घर नहीं आनें पर राहुल की गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। दिनाँक 15/06/24 को बंजर नदी में ग्राम नेवरगाँव के पास राहुल का शव मृत हालत में मिला है। मृतक राहुल के सिर में चोट के निशान हैं तथा मृतक की पहचान छुपानें की नियत से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक राहुल भाँवरे की पीठ पर एक बडा पत्थर बाँधकर उसे नदी में फेंक दिया गया है। मृतक राहुल की पी.एम. रिपोर्ट जिला चिकित्सालय मण्डला से प्राप्त की गई, जिसमें डॉ द्वारा मृतक की मृत्यु एन्टीमार्टम ड्राउनिंग से होना लेख किये हैं। अज्ञात आरोपी का कृत्य धारा 302,201 ता.हि. का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 381/24 धारा 302,201 ताहि. का अपराध पंजीबद्ध कर घटना दिनांक से ही अज्ञात आरोपी का पता लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला के आदेश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला के नेतृत्व में श्रीमान एसडीओपी मण्डला श्री पीयूष मिश्रा, थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक ममता परस्ते एवं थाना स्टाफ द्वारा संयुक्त टीम के रूप में काम करते हुये अज्ञात आरोपी की तलाश के संबंध में लगातार प्रयास करते हुये लोगो से पूछतांछ करते रहे। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18.06.24 को संदेही दादी उर्फ सुखचैन पिता मुखवा उर्फ प्रमोद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कौरगांव थाना महाराजपुर से पूछताछ पर बताया कि दिनांक 12.06.24 को अपने साथी सोनू उर्फ निशांत कछवाहा, प्रशांत कछवाहा, नितेश कछवाहा सभी निवासी रामबाग से मिलकर पूर्व नियोजित प्लान बनाये कि किसी व्यक्ति को फाँसी लगाकर हत्या करना और उसी फाँसी की रस्सी से रूपया झड़ेगा तो हम लोग अमीर हो जायेगें तो आरोपी दादी उर्फ सुखचैन यादव द्वारा अपने मोहल्ले कौरगांव से राहूल भांवरे को शराब पिलाने तथा और शराब पिलाने का लालच देकर अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ आटो में बैठाकर बहेलियाटोला तरफ जोड़ा बिजली पोल के तरफ ले गये और वहां चारों ने शराब पीये तथा राहुल भांवरे को पिलाया राहूल भांवरे को नशा चढ़ने के बाद चारों दोस्तों ने बिजली के पोल में रस्सी फँसाकर राहूल के गले में फाँसी का फंदा डालकर चारों लड़को ने रस्सी को खींच कर राहुल भांवरे की हत्या कर दी और जब उन्हें लगा कि जिंदा है तो सोनू कछवाहा ने पत्थर से सिर में मारा उसके बाद चोरों दोस्त उसे आटो में मृतक राहूल भांवरे के शव को ले जाकर सीमेन्ट की बोरी में पत्थर भरकर पत्थर को मृतक के पीठ में केसरिया रंग के गमछे से बाँध कर बंजर पुल से नदी में फेंक दिये। और सभी अपने अपने घर चले गये। दिनांक 13.06.24 को चारो दोस्तों ने बिछिया से दिलीप नामदेव को फोन कर बुलाया और उसे बताया कि हम चारों दोस्तों ने एक व्यक्ति की फाँसी लगाकर हत्या कर उसी फाँसी की रस्सी को लाये है तुम अपने तंत्रमत्र से इस रस्सी से रूपयों की झड़ी करो। उक्त आरोपीगणों के द्वारा रूपयों पैसों की लालच में हत्या को अंजाम दिये है। और अपराध को झुपाने के लिये शव को पत्थर बांध कर नदी में फेंक दिये है। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 20.06.24 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
*विशेष भूमिका उक्त कार्यवाही*
में एसडीओपी श्री पीयूष मिश्रा, निरीक्षक ममता परस्ते आमों, उनि. कुंवर बिसेन, भीमराम मेश्राम, योगेन्द्र चौहान, सुरजीत परमार, सउनि अनिल बिसेन, शिवशंकर राजपूत, रामकृष्ण बघेल, प्र.आर. चैनसिंह सैयाम, आर. प्रियांस पाठक, शिवा नाविक, तोष सिंह सल्लाम, राज बघेल, केशव मरावी, धन्नू यादव एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका निभाई