देवरिया विद्युत विभाग में संबिदा लाइनमैन 33/11 विद्युत उप केंद्र भटवलिया में कार्यरत रंजीत यादव
निवास छेरिहवा पोस्ट कतरारी लाइट बनाते समय
करंट लगने से पोल से नीचे गिर जाने पर सिर पर गंभीर चोट लग जाने पर मेडिकल कॉलेज देवरिया
लेजानेपर गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर
कर दिए मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गया
रंजीत यादव के दो बच्चे हैं
कान्हा 4 वर्ष व पुत्री राशि 6वर्ष की है पत्नी सुनीता को छोड़ कर चले गए जबकि विद्युत विभाग संविदा मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह व
संगठन के सभी सदस्यों द्वारा व हर सम्भव मदत करने की बात कही और जो विभाग द्वारा नियमानुसार जो बनता है उसे दिलाने में संगठन मजबूती से खडा रहेगा
इस केस में जिसकी लापरवाही पाई जाती है उसके ऊपर
कार्यवाही किया जाएगा