Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

*महिलाओं ने उठाया बीड़ा पक्षियों को नहीं रहने देंगे भूखे प्यासे*

*देगराय ओरण में पक्षियों के लिए लगाए 101 परिंडे*

  • देवीकोट/जैसलमेर==भीषण गर्मी के दौर में शुक्रवार सुबह देगराय ओरण में पक्षियों के लिए 101 परिंडे लगाए। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने इस कार्य का बिङा उठाया और
    देगराय ओरण के सावता गांव में 101 परिडो में पानी भरकर लगाए। जिससे
    पक्षियों को इस भयंकर गर्मी में राहत मिलेगी । ग्रीन मेन नरपतसिंह राजपुरोहित ने फतेहगढ़ तहसील में कई गांवों में परिंडे लगाने की मुहिम की शुरुआत उसी कड़ी में देगराय ओरण में पक्षियों के लिए परिंडे उपलब्ध करवा कर लगाए गए।
    ग्रीन मेन ने युवाओं को इस कार्य के लिए प्रेरित किया । वहीं महिलाओं ने संकल्प लिया की सुबह पहला कार्य परिंडो में पानी डालने के साथ ही दिनचर्या की शुरुवात करेंगे। पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने बताया की गर्मी को देखते हुए
    सभी अपने अपने घरों के पास परिंडे जरुर लगाए। हमारे देगराय ओरण में 101 परिंडे आज सावता गांव में लगाए।
    परिदे लगाने के दौरान ग्रामीण जोगराजसिंह हरिश गर्ग नेनाराम प्रकाश करनाराम ने भी सहयोग किया ।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!