योगी ने कहा चुनाव रामद्रोही और राम भक्तों के बीच
,
अयोध्या।
अयोध्या में एक बार फिर गूंजा जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, सीएम योगी ने अपने संबोधन में सपा और कांग्रेस को निशाने पर रखा, सपा और कांग्रेस को बताया रामद्रोही, योगी ने कहा एक ही नारा गूंज रहा है, एक ही उद्घोष हो रहा है फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार मोदी सरकार, अब की बार 400 पार।सीएम योगी का बयान।जनता से कराया उद्घोष फिर एक बार मोदी सरकार ,अबकी बार 400 पार।जनता से लोग पूछते हैं अबकी बार 400 पार कैसे। तो जनता कहती है।जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।सीएम योगी ने कहा मुझे बोलने में कोई संकोच नहीं है वर्तमान का यह चुनाव चौथे चरण का चुनाव आते-आते रामद्रोही और राम भक्तों के बीच हो गया है।रामद्रोही वही जिसने राम भक्तों पर गोली चलवाई।रामद्रोही वही जो हमारे रामलला की जन्म भूमि पर आतंकी हमला करने वालों के मुकदमों को वापस लेते हैं।रामद्रोही वही जो कहते अयोध्या में राम मंदिर बेकार बना है। रामद्रोही वही जो राम भक्त कल्याण सिंह के मृत्यु पर संवेदना व्यक्त नहीं करते लेकिन माफिया के मरने पर मातम मनाने जरूर जाते हैं।रामद्रोही में जिसमें सबसे पहले नाम आता है।समाजवादी पार्टी का और फिर कांग्रेस का।
फैजाबाद लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्र अमानीगंज में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में सीएम योगी कर रहे थे जनसभा।