उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमथुरा

गहना मिस फ्रेशर एवं अभय प्रताप मिस्टर फ्रेशर चुने गए!

गहना मिस फ्रेशर एवं अभय प्रताप मिस्टर फ्रेशर चुने गए!

मथुरा।राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दघेंटा बलदेब मथुरा में येलो डे के अवसर पर नवीन प्रवेश साथियों के लिए क्विज,टेबलू, स्पीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तथा नवीन प्रवेशार्थियों का कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने चयन किया तथा विभिन्न प्रकार के चरण से गुजर कर सफल हुए विद्यार्थियों में राखी,सुदेश, दीया,लाखन राधिका ने अधिकतम मार्क्स प्राप्त की लेकिन वोटिंग के माध्यम से चयन प्रक्रिया के दौरान तथा अभय सफल हुए। प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश यादव ने कैप तथा सेस पहनकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अवधेश कुमार , जनार्दन राजभर, बृजेश कुमार, बृजेश अग्निहोत्री, अंजलि पुष्पेंद्र खुशी रंजन सचिन आकाश लता डॉली रजनी भावना चंचल अखिलेश काजल अंकित, आदि का विकसित सहयोग रहा।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!