कुशीनगर, आई भी बाय एंटरटेनमेंट बिफोर यू भोजपुरी श्री अद्दया एंटरटेनमेंट बैनर तले भोजपुरी फिल्म मेरी सास पहले आप क़ की शूटिंग जिले में होगी। इसके लिए बुधवार को पडरौना क्षेत्र के ग्राम रोआरी में ग्राम प्रधान आशीष मल्ल के आवास पर पूजा हुई। भाजपा के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शुभ मुहूर्त के अवसर पर पूजा के बाद फिल्म बनाने वाली टीम को शुभकामनाएं दीं। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने क्लिप साट देकर – इसका शुभारंभ किया ! उन्होंने इस फिल्म – से जुड़े सभी टेक्नीशियन कलाकारों को – फिल्म की सफलता के लिए कामना की ! विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि – जनपद व आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग के लिए अच्छा लोकेशन है। इस फिल्म में स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया जाना आवशयक है। डायरेक्टर मंजुल ठाकुर प्रोड्यूसर संदीप सिंह व मंजुल ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि ने फिल्म के संगीत के लिए ओम झा और डांस मास्टर मनोज गुप्ता ज्योय और कैमरामैन सुनील व अहिरे हैं। जबकी इस फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी व मुख्य किरदार के रूप में भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी के अलावा लाडो मद्धेशिया, कंचन मिश्रा, पुष्पेंद्र राय, गोपाल राय, स्वीटी सिंह, केके गोस्वामी, रंबा साहानी आदि लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म शूटिंग की शुरुआत जनपद के अलग-अलग क्षेत्रो में शुरु हो चुकी है।
2,519 1 minute read