Uncategorizedताज़ा ख़बरें

अवैध बालू खनन को लेकर बस्ती सदर सपा विधायक महेंद्र यादव ने दिया बयान

बस्ती । जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के माझा कला में बालू खनन से सैकड़ो ग्रामीण काफी परेशान नजर आ रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है की अबकी बार जो टेंडर हुआ है वह हमारे माझा कल के बहुत करीब हो रहा है जिससे आने वाले दिनों में यह नदी में तब्दील हो जाएगा । और हमारे बच्चों के भरण पोषण पर भी संकट आ जाएगा इसलिए ग्रामीणों ने सपा विधायक महेंद्र यादव से इस खनन को रोकने के लिए गुहार लगाई है । वहीं विधायक ने मौके पर पहुंचकर सभी ग्रामीणों को आश्वासन दिया है । कि खनन यह नहीं होने पाएगा और हम इसको पूरी तरीके से रोकने के लिए जिला प्रशासन से बात करके इस टेंडर को निरस्त करने के लिए हम प्रयास करेंगे।
वही बातचीत के दौरान सपा विधायक ने बताया कि यहां पर अवैध बालू खनन किया जा रहा है जिससे यहां के माझा के रहने वाले काफी परेशान है । इस अवैध बालू खनन से हर वर्ष लगभग हजारों बीघा जमीन नदी में समा जा रहा है। यहां किसान नहीं परेशान होगा तो कौन परेशान होगा खेत जिसके कट रहे हैं फसल इनके बर्बाद हो रहे हैं अगर यह नहीं परेशान हो रहे हैं तो कौन हो रहा है वहीं सपा विधायक ने बताया की बस्ती जनपद के खनन अधिकारी और यहां के कुछ माफिया लोग की मिली भगत से फर्जी सीमांकन करके यह खनन कराया जा रहा है ।
जिससे आए दिन किसानों के जमीन नदी में समा जा रहा है। और यहां के गरीब,किसान जब इसका विरोध करते हैं । तो यहां के गुंडे इनको डराते हैं धमकाते हैं। ये खनन माफिया पट्टा कहीं और करवाते हैं खनन कहीं और करते हैं। जिससे अवैध खनन से नदी लगातार काटती हुई चली आ रही है। इस मामले को लेकर विधायक ने बताया कि इस खनन को रोकने के लिए हम पूरी कोशिश करने की बात कही । जिससे किसान खुशहाल रहे और उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!