उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबिजनोर

छोटा हाथी पलटने से एक युवक को दबकर मौत, साथ लोग घायल।

बिजनौर जनपद के धामपुर में कार को बचाने के चक्कर में शेरकोट में राम सहाय वाला चुंगी के पास हाईवे  4 पमौत छोटा हाथी पलट गया, जिसके नीचे दबने से छोटा हाथी वाहन में सवार रहीसुद्दीन (50) पुत्र अली हसन नहटौर की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।घायलों को धामपुर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक व्यक्ति के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

नहटौर के मुहल्ला सराय तले वाला निवासी हारून रशीद ने बताया कि उसका भाई रहीसुद्दीन अपने अन्य साथियों परवेज ,जावेद, सुलेमान, आवेश, अकरम अनस और गुड्डू के साथ छोटे हाथी में कपड़ा भरकर अफजलगढ़ में फेरी लगाकर माल बेचने के लिए जा रहे थे।

इस दौरान जब वह शेरकोट में राम सहाय वाला चुंगी के पास पहुंचे तो कार को बचाने के चक्कर में उनका वाहन पलट गया । जिसके कारण उनके भाई रईस पुत्र अली हसन उर्फ जुल्लू की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को धामपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डॉक्टरों का कहना है क अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है। सभी का उपचार किया जा रहा है। मृतक व्यक्ति के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!