
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर से
सेल के सीएसआर के तहत शनिवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय भवनाथपुर में स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया। कैम्प का उद्वघाटन बीडीओ नंदजी राम, सेल जीएम मनोज कुमार, सेल अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी विजय राम ने संयुक्त रूप से किया। उक्त शिविर में विद्यालय के किशोरी उम्र के 300 बच्चियों को बेहतर स्वास्थ्य को लेकर उनके बीच सेल प्रबंधन द्वारा पैकेट बंद सेनेटरी पैड, फल, बिस्कुट, हॉर्लिक्स व आयरन की गोलियां का वितरण किया गया।
मौके पर सेल जीएम मनोज कुमार ने कहा कि देश के भविष्य स्कुल के छात्र छात्राऐं ही है। वें स्वस्थ रहकर ही देश की सेवा करने में सक्षम हो सकती है। बीडीओ नंदजी राम ने कहा कि महिलाए ही किसी घर के स्वस्थ्य परिवेश को बरकार रखने में अहम भूमिका निभाती है।
महिलाओं को फास्ट फूड से बचते हुए उन्हें अपने आहार में हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। किशोरी बच्चियों को पीरियड के समय उन्हें अपनी शरीर की साफ सफाई पर विशेष ख्याल रखना चाहिए। शरीर में हीमोग्लोबिन को मेंटेन रखने हेतु अपने खान पान का विशेष ख्याल रखते हुए आहार में अधिक से अधिक आयरन और विटामिन सी का सेवन करना चाहिए।
सेल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय राम ने कहा कि पढाई के लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बच्चियों को मजबूत बनाना है, ताकि स्वस्थ्य व्यक्ति ही स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। कहा कि व्यक्तिगत साफ सफाई के साथ घर की साफ सफाई कर शरीर को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रख सकते है। उन्होंने किशोरियों को स्वस्थ्य के प्रति सुरक्षित रहने हेतु शरीर के साफ सफाई को लेकर बारीकी से बताया।
इस मौके पर महिला प्रवेक्षिका रिंकी कुमारी, बीईईओ विजय पांडेय, बीपीओ रविंद्र मेहता, विद्यालय के एचएम सत्यप्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह, सुशील मिश्रा, घनश्याम शुक्ल, मुकेश दूबे, ओम प्रसून श्रीवास्तव, सरोज कुमारी, पुटी कुमारी, विनय सिंह, सुदेश, बिनोद, अजय, संपूर्णानंद मिश्र, दिलीप बैठा आदि उपस्थित थे।