Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरेंशिक्षा

भवनाथपुर से प्रखंड स्थित यूपीजी नर्सरी इंग्लिश स्कूल परिसर में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं के बीच वार्षिक परीक्षाफल वितरण किया गया।

भवनाथपुर से प्रखंड स्थित यूपीजी नर्सरी इंग्लिश स्कूल परिसर में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

भवनाथपुर से

प्रखंड स्थित यूपीजी नर्सरी इंग्लिश स्कूल परिसर में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं के बीच वार्षिक परीक्षाफल वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिशु विद्या मंदिर के पूर्व प्राचार्य विजय भान सिंह, भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य संजय कुमार यादव, चेयरमैन अनुराधा सिन्हा,प्राचार्य ऋतुराज प्रसाद गुप्ता संस्थापक जेपी लाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया

शुभारंभ के बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य विजय भान सिंह ने कहा कि बच्चों में बहुत हूंनर है पर उसे तरासने की जरूरत है। इसके लिए इन्हें शिक्षक की जरूरत है जो पूरी मेहनत के साथ ईमानदारी से शिक्षा प्रदान करें।

उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ऋतुराज प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमें सभी वर्ग के बच्चों को जागरूक करने के साथ ही शिक्षित करना चाहिए। ताकि वह शिक्षित होकर समाज और देश में नाम रोशन कर सके।इस मौके पर विद्यालय में 100% उपस्थिति के लिए माधुरी कुमारी, सुधा कुमारी, नीरज बैठा को साइकिल देखकर सम्मानित किया गया।

 

साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम सेकेंड थर्ड क्लास के बच्चों को सील्ड देकर सम्मानित किया गया सम्मानित किया गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!