कुशीनगर / हाटा ,बीते मंगलवार को दोपहर एक बजे हाटा नगर में आयोजित होली मिलन जुलूस निकाला गया जिसमें नगर के सभी वर्गों के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जुलुस में पूर्व चेयरमैन नंद किशोर नाथानी उर्फ पप्पू भैया भी शामिल रहे।उसी कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन नंद किशोर नाथानी के उपर कुछ अराजक तत्वों ने पिछे से हमला कर दिया।हमले में वह गिर गिर पड़े। पूर्व चेयरमैन ने एक नाम जद सहित अन्य के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
पूर्व चेयरमैन व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर नाथानी उर्फ पप्पू ने तहरीर देकर बताया कि हर वर्ष की भांति नगर में होली मिलन जुलूस निकाला गया जिसमें मैं जूलुस में आगे आगे चल रहा था कि नगर के एक युवक व उसके तीन अन्य साथियों ने मेरे सर पर लोहे के पंच से मारा जहां मुझे चोट गर्दन पर लगी। जिससे मैं नीचे गिर पड़ा और एक मिनट तक अचेत रहा जब तक खड़ा होता वे फरार हो गए।उन्होंने बताया कि उक्त अराजक तत्वों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए मुझे जान से मारने की फिराक में थे।
श्री नाथानी ने एक नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
2,503 1 minute read