
जुरहेरा कस्बे की स्कूल चौधरी अजमत खान मेमोरियल में रोजा इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन
रोजेदारों ने अमन-शांति की मांगी दुआ
इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने की शिरकत, अच्छी मोहब्बत के लिए भी मांगी दुआ
रोजेदारों को नमाज अदा करवाई। सभी ने देश में अ अमन चैन की दुआ की।
कल्लू खान कामां डींग /रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी के इस मौके पर मौलाना साहिद ने फरमाते हुए कहा कि रमजान शरीफ का महीना मुकम्मल तौर पर रहमत व बरकत का महीना है। अल्लाह ताला ने खुबसुरत खुशगवार रूहानी और इरफानी माहौल बख्शा है। । इस माह में ज्यादा से ज्यादा इबादत कर शवाब कमाना व अल्लाह की इबादत कर सारे
गुनाहों से तौबा कर अपनी आकबत को बना लेते है। इसके बाद जिंदगी भर के लिए मुंतकी व जन्नती बन जाते हैं। मोहम्मद मौलाना साहिद ने कहा कि रोजे रखने में हिम्मत बढ़ने के साथ फायदे भी होते है। रोजा रखने का मतलब सिर्फ भुखे रहना नहीं है। अगर बंदा रोजा रखते हुए झूठ बोले और बुराइयों से बाज़ न आए तो उस बंदे की अल्लाह ताला के यहां कोई आहमियत नही है। रोजे की फजीलत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अल्लाह ताला ने जन्नत के लिए एक ऐसा दरवाजा
बनाया है कि उसमे सिर्फ व सिर्फ रोजेदार ही जा सकते हैं। अल्लाह ताला फरमाता है कि रोजा मेरे लिए है। रोजा एक ऐसी इबादत हैं जिसके बदले में मैं रोजदारों को ऐसा अज दूंगा कि कोई इसका अंदाजा भी नहीं लगा पाएगा।
रोजा इफ्तार पार्टी में मुस्ताक अज़मत, लियाकत अज़मत,मोईन अज़मत,सकीम रहिसा,वसीम आज़ाद, जाकिर नोगावा,यहाँया जुरहरी,मजीद बामनी,सरफराज़ हासमी व खुर्शीद जिला पार्षद जुरहेरा,जुबेर जेलदार सरपंच,आस मोहम्मद बामनी (मुंफ़ेद)मुन्नू खेड़ली गुमानी,नोमान कामां प्रधान प्रतिनिधि, मुज़ाहिद अजमत गन्नी हासमी,तौफीक खान ( CBI ), MD शौकीन कुकुरपुरी, इरसाद,आदि लोगो ने रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत की और अमन चैन की दुआ मांगी और मगरिब की नमाज अदा की