अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकानपुरताज़ा ख़बरें

केरल से मदीना शरीफ़ की पैदल यात्रा कर हाजी शिहाब ने रोजा इफ्तार पार्टी में की शिरकत

रसूलाबाद में माह ए रमजान के इस मुकद्दस पाक महीने मे समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हाजी फैजान खान के नेतृत्व में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जहाँ हजारों की संख्या में रोजेदारों का जन सैलाब पहुँचा, इस नेक मौके पर पहुँचे मुख्य अतिथि हाजी शिहाब चतुर ने रोजेदारो के साथ रोजा इफ़्तार किया, इफ्तार के बाद संजीदगी के साथ सभी रोजेदारों ने इमाम के पीछे नमाज़ अदा की वहीं मुल्क मे चैन अमन के साथ आपसी भाई चारा कायम रहे, की दुआओं के साथ नमाजियों ने मुख्य अतिथि हाजी शिहाब से मिलने को उत्सुक जन सैलाब ने फूलमालाओं के साथ जमकर स्वागत किया, वहीं हाजी शिहाब चतुर के बारे में बताया जाता है कि ये दुनिया के पहले शख्स है जो केरल से पैदल हज यात्रा करने मक्का मदीना सऊदी अरब गए थे जो पूरी दुनिया को एक अनोखी मिशाल पेश की, इन्होंने पैदल हज यात्रा लगभग 370 दिन में पूरी की है आपने बताया कि पाकिस्तान, ईरान, इराक, कुवैत होते हुए सऊदी अरब तक पैदल पहुंचे थे, कई देशों के लोगो ने सराहना भी की, यह केरल के मलप्पुरम जिले में वलनचेरी के रहने वाले है, उत्तर प्रदेश के कस्बा रसूलाबाद में हाजी फैजान खान के रोजा इफ्तार पार्टी में आपने शिरकत कर रोजा इफ्तार किया, जहाँ आपके चाहने वालों का जन सैलाब भी उनसे मिलने पहुँचा, तो वही हाजी शिहाब चतुर ने मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं की,
आपने पत्रकारों को बताया कि पैदल हज यात्रा के बाद सबसे पहले यूपी में हाजी फैजान के यहां रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हो रहा हूं इस मुकद्दस रमज़ान के महीने में कस्बा रसूलाबाद की रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होकर सभी के लिए चैन अमन की दुआएं करता हूं और इस इफ्तार पार्टी में जो लोगों ने मोहब्बत की मिसाल पेश की है वह मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है, इस महीने में अल्लाह लोगों को जज्बा दे कि लोग रोजा नमाज के साथ अपने दीन की तालीम के पायबंद हो, और गीवत (बुराई) से बचें।
सपा नेता हाजी फैजान ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि रोजा इफ्तार पार्टी में आपसी सौहार्द के साथ समाज के सभी भाइयों ने शिरकत कर रोजा इफ्तार किया, जो हिंदू मुस्लिम एकता का पर्याय है यह हमारे देश की संस्कृति गंगा जमुनी तहजीब है जहाँ हजारों लोगों ने शिरकत कर देश मे एकता का संदेश दिया है जो मेरे लिए गर्व की बात है, उन्होंने कहा कि हमारे युवा साथी हाजी शिहाब जिनको दुनिया पसंद कर रही है जिन्होंने पैदल चलकर मक्का मदीना की ज़ियारत करने वाले शिहाब का सभी समुदाय के लोग सम्मान एवं प्यार देते हुए नही थक रहे है ऐसे भाई को मैने रसूलाबाद की जनता से रूबरू कराकर जियारत कराई है मैं इनका और साथ ही समूचे प्रदेश की जनता की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं प्रदेश की जनता ने जो हमारे भाई के लिए प्यार दिखाया है उसे कह पाना मुश्किल है, आपने यह भी बताया कि शिहाब जब उत्तर प्रदेश आ रहे थे तो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हाजी शिहाब को अपने आवास पर बुलाकर स्वागत किया है, इनके आने पर हम सब इनके बहुत बहुत आभारी हैं।
इस मौके पर सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह गंभीर सिंह सेंगर पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसेन यादव पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश गुप्ता सपा नेता विजय गुप्ता विश्राम सिंह मटल्लू, धीरज यादव शरद द्विवेदी मेराज पठान शफीक दद्दा युवा नेता मोहम्मद नदीम (सोनू), श्रवण कुमार यादव, शरद सिंह, आबिद खान सौरभ पठान मुफ़ीस राईन वीरू कुशवाहा टुन्नी खान सहित सभी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!