हापुड़। नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले हजारों भवन स्वामी समय से कर अदा नहीं कर पा रहे हैं। नगर पालिका ने ऐसे 950 बकायेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं सरकारी भवनों से भी बकाया कर वसूली की तैयारी चल रही हैं।
नगर पालिका क्षेत्र में करीब 48 हजार भवन पंजीकृत हैं, जिनसे पालिका गृह, जल, सीवर की सुविधा प्रदान कर उनके कर वसूलती है। इनमें सबसे अधिक कर दाता गृह कर के हैं। लेकिन भवन स्वामी कर जमा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिसमें 950 बकायेदारों को नोटिस भेजे गए हैं। कर निर्धारण अधिकारी एससी भारती ने बताया कि भवन स्वामियों के साथ सरकारी भवनों की भी सूची तैयार की जा रही है। अधिक से अधिक बकाया जमा कराने के लिए नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं।