
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – श्रावण माह के दौरान नगर के मंदिरों में आनें जानें वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सफाई व्यवस्था के चलते विशेष सफाई की जाकर चूने की लाईनिंग उपरांत कीटनाशक दवा का छिड़काव का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देश पर मंदिर में पूजन अर्चना उपरांत निकलने वाली पष्पमालाओं एवं अन्य पूजन सामग्री को पूजा स्पेशल स्वच्छता वाहन के माध्यम से एकत्रित कर सामग्री को व्यवस्थित रूप से निष्पादित किया जा रहा है।
नगर निगम द्वारा नगर की विशेष सफाई व्यवस्था सहित सुगम जल निकासी हेतु दो शिफ्ट के माध्यम से सार्वजनिक मार्गो सहित नाले- नालियों में जमा सिल्ट की सफाई का कार्य कराया जा रहा है।
इन नाले-नालियों की हुई सफाई
वर्षा के दौरान नगर में जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो इस हेतु नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिकता के साथ नाले-नालियों को चिन्हित करते हुए सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को तिलक राष्ट्रीय स्कूल के सामने, वार्ड क्रमांक 33 में विद्या स्कूल के पास, वार्ड क्रमांक 29 गड्ढा टोला गली की विभिन्न गलियों की नाली,वार्ड क्रमांक 35 बंटू भैया के घर के पीछे, वार्ड क्रमांक 10 आदर्श कॉलोनी की नालियों,वार्ड क्रमांक 20 के विभिन्न स्थलों,वार्ड क्रमांक 32 श्मशान भूमि रज्जन खटीक के घर के पास के नाले एवं नालियों सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले-नालियों की सफाई किया जाकर सुगम जल निकासी के प्रयास किए गए।
वही शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से रोजाना दो पालियों में सफाई अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में सोमवार को सर्किट हाउस, रैन बसेरा, माध्यमिक शाला सावरकर वार्ड, डिवाइडर, मिशन चैक, सुभाष चैक, बस स्टैंड, झंडा बाजार, थाना तिराहा, गोल बाजार, ऑडिटोरियम परिसर सहित नगर के सभी वार्डों में सफाई किया जाकर गार्बेज बैग में कचरे का उठाव किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किये जा रहे है।