
कांग्रेस-BJP के लिए कई सवाल छोड़ गई लुधियाना वेस्ट उपचुनाव की हार
AAP के संजीव अरोड़ा जीते
विसावदर सीट जीतकर AAP की खिल गईं बांछें
2027 में सरकार बनाने का कर दिया ऐलान
सूरज मेहता न्यूज चैनल
आम आदमी पार्टी ने विसावदर (गुजरात) और लुधियाना पश्चिम (पंजाब) उपचुनावों में जीत हासिल कर ली है. आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट से बीजेपी के किरीट पटेल को 17554 वोटों के अंतर से हरा दिया. गुजरात में एक सीट पर जीत दर्ज करते ही आम आदमी पार्टी की बांछें खिल गई हैं और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सरकार बनाने का ऐलान कर दिया.
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस चुनाव को बेहद गंभीरता से लिया था. उन्होंने अरोड़ा को मंत्री पद देने का वादा किया था और यहां तक कहा था कि अगर पार्टी हारती है तो विकास कार्य रुक जाएंगे. पार्टी ने इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. AAP नेता मनीष सिसोदिया खुद ग्राउंड पर कैंपेन संभाल रहे थे.