
पहली से हायर सेकेण्डरी तक की कक्षाओं का संचालन प्रातः 07.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा
——-
खण्डवा//वर्तमान में भीषण गर्मी एवं लू की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुये छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी एस सोलंकी ने “नवीन शिक्षा सत्र 2025” में 30 अप्रैल तक कक्षाओं के संचालन का समय परिवर्तित किया है। उन्होंने बताया कि समस्त शासकीय, अशासकीय (म०प्र० शासन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं सी.बी.एस.ई. सहित) शालाएँ पहली से हायर सेकेण्डरी तक की कक्षाओं का संचालन प्रातः 07.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जायेगा।