Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेशराजस्थान

राजस्व संबंधी मामलों का त्वरित रूप से निस्तारण करें – जिला कलेक्टर

सीकर. जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने जी.सी.एम.एस पोर्टल पर लम्बित प्रकरण, सरकारी भूमि, सीमा ज्ञान, सार्वजनिक रास्तों, चारागाह भूमि से अवैध अतिक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष रूप से निगरानी रखने के साथ ही अतिक्रमण हटाने को लेकर भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीडी के प्रकरणों में सभी एसडीएम पटवारियों की एक टीम बनाकर पीडी तैयार करवाएं तथा सभी एसडीएम नामान्तरण की अपील निस्तारित करवाने के साथ ही राजस्व नोटिस की तालीम करवाया जाना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर ने धोद तहसीलदार को चारागाह से अतिक्रमण हटाने में लापरवाही बरतने पर संबंधित पटवारी को नोटिस जारी करने के साथ ही जाप्ता लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने लाईट्स पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में जवाब भिजवाने के साथ ही सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देशित किया कि वह अपनी रात्रि चौपाल शुरू करें तथा लोकायुक्त के प्रकरण, स्टार मार्क के प्रकरणों का निस्तारण करवाएं।

जिला कलेक्टर ने ऑनलाईन जाति, मूल निवास प्रमाण पत्रों के लम्बित आवेदनों का निस्तारण करने तथा फसल खराबा रबी में सभी एसडीएम रिपोर्ट समय पर भिजवाने, पीएम किसान सम्मान निधि में 11 हजार एक कृषकों के डाटा सत्यापन कर सभी तहसीलदार रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम की राशि का पटवारी से सत्यापन कराकर सभी एसडीएम रिपोर्ट भिजवाएं तथा ई–केवाईसी, आधार सीडिंग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में करवाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप पौधारोपण करने के लिए, एनसीसी , स्काउट, धर्म गुरूओं को पौधारोपण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि अपने ब्लॉक में वृक्षारोपण अभियान की क्रियान्विति के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित करें और पौधोरोपण के लिए ऐसी एक्टिविटी की जाए कि लोग पौधा रोपण के लिए प्रेरित हो। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को तथा एफ.एम रेडियों स्टेशन वालों को भी पौधारोपण अभियान से जोड़े। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पुरोहित, सीकर एसडीएम जय कौशिक, दांतारामगढ़ एसडीएम गोविंद सिंह भींचर, संयुक्त निदेशक कृषि रामनिवास पालीवाल, एसीएम मुनेश कुमारी सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!