
समीर वानखेड़े महाराष्ट्र :
लोकसभा चुनाव 2024 के मौके पर चंद्रपुर कांग्रेस में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है.स्वर्गीय सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर के निधन के बाद यह लगभग तय हो गया था कि उनकी पत्नी को चंद्रपुर लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट मिलेगा। लेकिन अब इस जगह पर शिवानी वडेट्टीवार ने दावा किया है. चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के संभावित उम्मीदवारों को लेकर अंदरूनी खींचतान चल रही है। अब कांग्रेस में नामांकन की दौड़ खत्म हो गई है. जहां दिवंगत सांसद बालू धानोरकर की पत्नी प्रतिभा धानोरकर का नाम चर्चा में है, वहीं विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार की बेटी शिवानी वडेट्टीवार ने इस सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया है. उन्होंने ये दावा मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए किया है. उन्होंने इसके लिए बैठकें भी शुरू कर दी हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे महाराष्ट्र से सिर्फ चंद्रपुर की एक ही सीट ही जीत सकी थी. बालू धानोरकर सांसद चुने गए. लेकिन 2023 में सांसद बालू धानोरकर की अचानक मृत्यु हो गई और यह सीट खाली हो गई. यह लगभग तय था कि यह सीट उनकी पत्नी विधायक प्रतिभा धानोरकर को मिलेगी. प्रतिभा धानोरकर ने यह भी कहा था कि वह इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं. लेकिन इसी बीच वडेट्टीवार की बेटी शिवानी वडेट्टीवार ने इस जगह पर अपना दावा जताया. हम पिछले सात साल से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने मांग की है कि उन्हें टिकट दिया जाए.
कुछ पार्टियों में बालू धानोरकर और विजय वडेट्टीवार का झगड़ा कोई नई बात नहीं है। बालू धानोरकर के कार्यकाल के दौरान, वडेट्टीवार और धानोरकर के मतभेद अक्सर सामने आते रहे हैं। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के मुद्दे पर उनका शीत युद्ध चरम पर पहुंच गया था। इसलिए, कांग्रेस में विजय वडेट्टीवार और बालू धानोरकर नामक दो गुट उभरे। कृषि उत्पादन बाजार समिति के चुनाव में दोनों गुट स्वतंत्र रूप से लड़े थे. इस बार भी उनकी बहस चरम पर पहुंच गई. धानोरकर ने वडेट्टीवार के खिलाफ सख्त रुख अपनाया था। वडेट्टीवार गुट का भाजपा गुट से सीधा गठबंधन होने के कारण वडेट्टीवार गुट के कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश देवतले को पद से निष्कासित कर दिया गया. इसके बाद मई 2023 में सांसद बालू धानोरकर का छोटी बीमारी के कारण निधन हो गया। तब से यह सीट खाली है. यह लगभग तय था कि उनके बाद यह सीट उनकी पत्नी प्रतिभा धानोरकर को मिलेगी. हालांकि, इस बीच विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार की बेटी शिवानी वडेट्टीवार ने चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र पर दावा किया है।
धानोरकर तथा वडेट्टीवार गुट में टकराव बढ़ते ही जा रहा है शिवानी वडेट्टीवार कहती हैं, ”हम पिछले सात साल से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. नए मतदाताओं से लेकर वरिष्ठों तक की मांग है कि हमें नामांकन मिले. इसलिए हम लड़ने को तैयार हैं.” पार्टी तय करेगी कि टिकट किसे मिलेगा. लेकिन उम्मीदवारी को लेकर अभी से ही दावे किये जा रहे हैं. प्रतिभा धानोरकर ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, इस चुनाव में धानोरकर और वडेट्टीवार गुट के बीच संघर्ष देखने की ज्यादा संभावना है.