
रिपोर्ट अंकुल कुमार
हरदोई में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें डीएम और एसपी समेत सभी अधिकारियों ने शिरकत की। डीएम ने रैली का नेतृत्व करते हुए लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है। रसखान प्रेक्षागृह में गोष्ठी का उदघाटन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गोष्ठी की थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ रही। इसका थीम वाक्य ‘हरदोई ने ठाना है, सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाना है।
हरदोई में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा स्वयं रैली का नेतृत्व कर जनपद वासियों को शत प्रतिशत मतदान का सन्देश दिया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से सोल्जर बोर्ड चौराहा, बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा, गाँधी मैदान से होते हुए वापस कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई। रैली संपन्न होने के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी।�
हरदोई के रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उदघाटन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गोष्ठी की थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ रही। इसका थीम वाक्य ‘हरदोई ने ठाना है, सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाना है, इसलिए सपरिवार शत प्रतिशत मतदान करने जाना है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें। बैग के सदस्य मतदाताओं को जागरूक करें। मतदान केन्द्रो पर साफ-सफाई को बेहतर बनाया जाये। गावों में मतदान के प्रति जागरूकता की अलख जगाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी, एसडीएम सदर सुशील मिश्रा, कलेक्ट्रेट परिसर व विकास भवन के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।