Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरेंशिक्षा

ट्रायल टेस्ट में 250 बालक बालिकाओं ने लिया हिस्सा

ट्रायल टेस्ट में 250 बालक बालिकाओं ने लिया हिस्सा

 

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

गढ़वा : राम साहू आउटडोर स्टेडियम गढ़वा में झारखंड सरकार के पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग एवं जिला खेल कार्यालय गढ़वा के द्वारा खिलाड़ियों का चयन हेतु बैटरी ट्रायल टेस्ट लिया गया l

जिसमें कुश्ती- बालक/ बालिका, वॉलीबॉल- बालक

फुटबॉल- बालक/ बालिका, एथलेटिक्स बालक /बालिका, प्रशिक्षउ खिलाड़ियों का टेस्ट लिए गये l

इस टेस्ट में कुल 250 बालक/ बालिका खिलाड़ियों ने भाग लियाl. उक्त कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहारा , बिभाग के प्रशिक्षक़ शैलेंद्र कुमार पाठक, शारीरिक शिक्षक सुशील तिवारी, किशोर कुणाल, डे बोर्डिंग प्रशिक्षक प्रभात तिवारी, रमाशंकर सिंह, खेलो इंडिया के प्रशिक्षक बिजय कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, कुश्ती प्रशिक्षक चंद्र बहादुर सिंह , खेल कार्यालय के ललन कुमार ,कुश कुमार, एवं विवेक सिन्हा, विजय सिंह, अभय कांत, लक्ष्मण राम के साथ ही विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, बच्चों के माता-पिता उपस्थित उपस्थित थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!