
अलीगढ़
मेले में लगे व्यसन मुक्ति एवं शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हरपाल नगर स्थित केंद्र के माध्यम से मेले में शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इगलास प्रभारी बीके हेमलता बहन व हाथरस की बीके शांता बहन के सानिध्य में आयोजित चित्र प्रदर्शनी में परमपिता परमात्मा शिव के वास्तविक परिचय एवं उनके दिव्य परिचय एवं उनके दिव्या कर्तव्यों का परिचय जन-जन को कराया जा रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ एसडीएम महिमा राजपूत जी ने फीता काटकर किया।
विपिन बहन ने बताया की परमपिता परमात्मा शिव सार्वभौम सत्य सनातन सत्ता है। सभी धर्मात्माओं के परमपिता परमात्मा है जिन्हें लोग सभी माता-पिता के रूप में पुकारते हैं। इस अवसर पर उमा, पूजा ,मोहिनी, गजेंद्र जी, डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, केशव जी, डॉ कंचन जैन, डॉ एच सी अंजू लता जी, आदि उपस्थित रहे।