
उल्हासनगर :- उल्हासनगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नमो चषक 2024 का आयोजन।
नमो चषक में विविध क्रीड़ा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का समावेश।
टाउन हॉल उल्हासनगर में आज चेस और कैरम की स्पर्धा से इस नमो चषक की हुई शुरुवात।
भारी मात्रा में स्पर्धको ने खेल के प्रति दिखाया जोश।
उल्हासनगर के आमदार माननीय श्री कुमार आयलानी साहब और युवा अध्यक्ष माननीय श्री राकेश पाठक इनके मार्गदर्शन से नमो चषक स्पर्धा आज से शुरू कर दी गई है