नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 16 जुलाई को नमस्ते दिवस मनाया गया। जिसमें नमस्ते स्कीम के अंतर्गत सीवर एवं सैप्टिक टैंक सफाईमित्रों एवं कचरा बीनने वाले सफाईमित्रों को शामिल किया गया। नमस्ते दिवस के उपलक्ष्य में सफाईमित्रों को भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई पीपीई किट का वितरण एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया अरूण जोशी, उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री कमला कौल, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री जितेंद्र मेढ़ा, सभापति प्रतिनिधि अरविंद पाटीदार, जगन्नाथ सांवले, पार्षदगण संतोष वर्मा, रियाजुद्दीन शेख, भागीरथ बड़ोले, वारिस चौबे, बेबीबाई मंडलोई एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।