
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूं डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 17.07.2025 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 322/2025 धारा- 305(A) BNS से संबंधित 05 अभि0गण 1.सनी पुत्र धर्मेन्द्र 2. समीर पुत्र सिकन्दर नि0 गिहारबस्ती 3. मंजीत पुत्र रज्जन 4. मनीष पुत्र छोटे 5. आजम पुत्र अब्दुल सर्वनिवासीगण मोहल्ला गिहारबस्ती मीरा सराय थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं को मय चोरी किया गया सामान ( 2 बैटरी , 02 चार्जर , 01 मोटर , 01 कन्ट्रोलर ई-रिक्सा तथा 03 घरेलू गैस सिलैन्डर तथा घटना मे प्रयुक्त 01 ई-रिक्शा ) सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया
- दिनांक 16.07.2025 को वादी श्री जाहिद खांन पुत्र लियाकत खां निवासी नाहर खां सराय थाना कोतवाली बदायूं के द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी गयी कि अज्ञात चोर के द्वारा मेरे मकान से ई-रिक्शा की तीन 03 बैटरी , 02 चार्जर , 01 ई रिक्शा का मोटर , 01 कंटरोलर , 03 घरेलू गैस सिलैन्डर छत के रास्ते से चोरी कर ले गए हैं । प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाईन पर मु0अ0स0- 322/2025 धारा- 305(A) BNS पंजीकृत किया गया एवं तत्परता से विवेचना प्रारम्भ की गयी मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु दिनांक 16.07.25 को मुकदमा उपरोक्त में मुखबिर खास की सूचना के आधार पर रेलवे लाइन के किनारे अण्डरपास के पास से चोरी किये गये माल को बेचने की फिराक मे ई-रिक्सा मे लेकर जा रहे थे जहां थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर ही अभियुक्त 1.सनी पुत्र धर्मेन्द्र 2. समीर पुत्र सिकन्दर 3. मंजीत पुत्र रज्जन 4. मनीष पुत्र छोटे 5. आजम पुत्र अब्दुल सर्वनिवासीगण मोहल्ला गिहारबस्ती मीरा सराय थाना सिविललाइन जनपद बदायूं को चोरी मे गयी सामग्री (02 बैटरी , 02 चार्जर , 01 मोटर , 01 कन्ट्रोलर ई-रिक्सा की तथा 03 घरेलू गैस सिलैन्डर तथा घटना मे पर्युक्त 01 ई-रिक्शा) के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी अभियुक्त व माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गयी । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त 1. सनी 2. समीर 3. मंजीत 4. मनीष 5. आजम उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है
(पंडित मोनू मिश्रा की रिपोर्ट)