CHHATTISGARHअन्य खबरेकबीरधाम (कवर्धा)कांकेरकोंडागांवकोरबागरियाबंदगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़जगदलपुरजशपुरदन्तेवाड़ाधमतारीपेन्ड्रारोड जिला GPM (गौरेला पेंड्रा मरवाही )बलरामपुरबलौदा बाजारबस्तरमध्यप्रदेशमहासमुंदरायगढ़रायपुर

सिरसी में धान चोरी के मामले में 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही चौकी बसदेई द्वारा किया गया है।

विकास कुमार सोनी

 

 

सिरसी में धान चोरी के मामले में 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही चौकी बसदेई द्वारा किया गया है।

 

प्रार्थी रवि शंकर गुप्ता पिता त्रिवेदी प्रसाद गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी सिरसी चौकी बस्ती के द्वारा चौकी उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 5/8/2025 को मेरे गोदाम सिरसी से कोई अज्ञात व्यक्ति 10 बोरी कीमत रुपए का धान चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर चौकी बसदेई थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 396 /25 धारा 305 331 (४)३(५) कायम कर विवेचना में लिया गया सूचना मिला कि कुछ ग्राम सिरसी के लोग हैं जो धान चोरी का बेचने की कोशिश कर रहे हैं की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति(१) अजय कुशवाहा पिता केशवर कुशवाहा (२) रवि शंकर में लेकर पूछताछ करने पर कबूल किया कि हम पांच लोग मिलकर धन चोरी किए थे तीनों को कबूल करने पर धान की जपती करते हुए तीनों आरोपियों को मान्य न्यायालय के समक्ष पेश कर ले द्वारा जेल वारंट कटने पर जेल दाखिल किया गया अन्य दो आरोपी फरार हैं जिनकी पता तलाश की जा रही है इस चोरी के खुलासा में चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी महेंद्र सिंह आरक्षक देवदत्त दुबे निलेश जायसवाल प्रेम सिंह आदित्य कुमार यादव अशोक केवट दिलीप राकेश रामकुमार सक्रिय रहे

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!