ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसिवनी

सिवनी – जिले के बम्होड़ी गांव में एक घर में टीवी के पीछे छिपा था जहरीला कोबरा….



देखें वीडियो

सिवनी जिले के बम्होड़ी गांव में एक घर में टीवी के पीछे छिपा था जहरीला कोबरा सर्पमित्र प्रवीण तिवारी द्वारा किया गया रेस्क्यू…

गांव के एक घर में जब दहशत बन गई जब उस घर के सभी व्यक्ति अपने काम में व्यस्त थे कुछ देर बाद उन्हें टीवी के पीछे कुछ हलचल नजर आई और देखा गया कि वहां जहरीला सर्प लिपटा बैठा है जिसने चूहे को शिकार बनाया हुआ था…..
जिसके तुरंत बाद सर्पमित्र प्रवीण तिवारी को बुलाया गया जिन्होंने सर्प को सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।
सर्पमित्र प्रवीण तिवारी जिले में बहुत से सर्प रेस्क्यू कर चुके है, जिनकी हमेशा सराहना की जाती है और प्रवीण तिवारी जी का कहना है कभी भी ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं किसी अनुभवी सर्पमित्र या वन विभाग को सूचित करें सर्प को मारें नहीं क्योंकि वो भी हमारे पर्यावरण का हिस्सा है,जीवों के संरक्षण में सहयोगी बने, चोट लगने पर दर्द इन्हें भी होता है।
सर्प जैसे जीव अपने प्राकृतिक रहवासों की कमी, खेतों मैदानों में रासायनिक दवाओं के अधिक छिड़काव होने के कारण या अनजाने में भोजन की तलाश में भटकते हुए गलती से इंसानों के रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!