ताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

अनियमितता पाए जाने पर खाद गोदाम को सील

मंडला जिले की खास रिपोर्ट

अनियमितता पाए जाने पर खाद गोदाम अनियमितता पाए जाने पर खाद गोदाम को सील
को सील

एडिटर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश

मंडला। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश अनुसार लगातार खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में रविवार को ग्राम पिंडरई तहसील नैनपुर अंतर्गत खाद विक्रय से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर कृषि विभाग व राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया। खाद विक्रेता चौधरी क्लास चंद जैन निवासी पिंडरई की खाद गोदाम की जांच की गई। कृषकों के द्वारा खाद खरीद कर ले जाया जा रहा था जिसे रोक कर पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया एवं कृषको से कथन अंकित किए गए।कृषकों के द्वारा बताया गया कि एक आधार कार्ड पर 900 रुपए में दो बोरी यूरिया एवं एक नैनो यूरिया खाद दी जा रही है ।खाद खरीदे जाने संबंधी किसी प्रकार की कोई रसीद या पार्वती किसान को नहीं दी गई है।इससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि खाद कितने रुपए में दी गई है।कृषकों के कथन अंकित करने के उपरांत 30 बोरी खाद 10 कृषकों के सुपुर्द की गई। अनियमितता पाए जाने पर गोदाम को सील किया गया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!