
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी -जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। नवीन पदस्थ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जिलेभर में नशा मुक्त समाज की दिशा में अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कटनी बस स्टैंड क्षेत्र में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई नामचीन भोजनालय अब यात्रियों के लिए भोजन की जगह शराब परोसने के अड्डे बन चुके हैं। दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को जैसे ही भूख लगती है और वे किसी भोजनालय में प्रवेश करते हैं, वहां उन्हें भोजन की बजाय खुलेआम शराब परोसी जाती दिखती है।
इस स्थिति से यात्री खासे परेशान हैं, और परिवार सहित भोजन करने की बजाय मजबूरी में बाहर का रुख कर रहे हैं।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन अवैध गतिविधियों के बावजूद बस स्टैंड चौकी प्रभारी द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, उल्टा वीडियो फुटेज और स्थानीय सूत्रों के अनुसार इन संचालकों को संरक्षण प्राप्त है। भोजन की टेबलों पर सार्वजनिक रूप से शराब परोसी जा रही है, जो कानून और जनहित दोनों के खिलाफ है।
प्रश्न उठता है कि नशा मुक्ति अभियान का उद्देश्य क्या केवल औपचारिकता तक ही सीमित है?
यदि सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम शराब परोसने वालों पर कार्रवाई नहीं होती, तो अभियान की सफलता पर सवाल उठना लाज़मी है।
जनता और जागरूक नागरिकों की माँग है कि बस स्टैंड चौकी क्षेत्र में चल रहे इस अवैध शराब कारोबार पर तत्काल सख़्त कार्रवाई की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी जांच हो।