
लगभग 125 किलो नारियल की रस्सियों से तैयार की गई प्रतिमा
श्रावण मास की आध्यात्मिक महिमा के बीच छपारा के श्री हनुमान मंदिर बड़ा बगीचा में एक अनूठी और आस्था से परिपूर्ण पहल देखने को मिल रही है। हनुमान जन्मोत्सव युवा कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 125 किलो नारियल की रस्सियों से 12 फीट ऊंची भगवान भोलेनाथ की भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है, जिसे श्रद्धालुओं द्वारा अत्यंत सराहा जा रहा है।
यह विशेष प्रतिमा दो हफ्तों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। युवा कार्यकर्ताओं ने बताया की जैसे मंदिर में सम्पूर्ण श्रावण मास के दौरान हनुमान जी को अखंड रामचरितमानस पाठ का श्रवण कराया जाता है, वैसे ही भगवान शिव को भी यह पाठ समर्पित किया जाए, क्योंकि शिव स्वयं भी राम नाम के परम भक्त माने जाते हैं।
प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के इस विशेष स्वरूप के दर्शन कर रहे हैं और रामचरितमानस पाठ में भाग भी ले रहे हैं।
मंदिर समिति और हनुमान जन्मोत्सव युवा कार्यकर्ताओं ने समस्त श्रद्धालुजनों से अपील की है कि श्रावण मास में मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की दिव्य प्रतिमा के दर्शन करें और अखंड रामचरितमानस पाठ में सहभागी बनें।