ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ

 

 

रिपोर्टर= भव्य जैन

 

झाबुआ, 04 अगस्त 2025 —

दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 30 दिवसीय नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. पी.के. उछावर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

 

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. उछावर ने कहा कि आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए अनिवार्य हो गई है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में इस प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है, ताकि छात्र बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान अर्जित कर सकें और आधुनिक युग की तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को सक्षम बना सकें।

 

महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार परसेंडिया ने भी कंप्यूटर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के प्रति प्रोत्साहित किया। इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय के 40 विद्यार्थियों ने पंजीयन कर उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

 

प्रशिक्षण का संचालन सारा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जिम्मी जी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक सुश्री परिधि चौधरी द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रो. भारती जमरा, एनएसएस अधिकारी डॉ. भूर सिंह निगवाल, प्रो. रंगारी डोडवा, प्रो. योगेश जायसवाल, प्रो. जितेंद्र सिंह कौरव, प्रो. जितेंद्र कुमार नायक, प्रो. अंतिम बाला डावर सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।

 

कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पूजा बघेल द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन प्रो. करिश्मा अवासे ने किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!