
गुरुपूजन एवं पूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी का नागरिक अभिनंदन महोत्सव आज,
खंडवा।। अत्यन्त ही हर्ष का विषय हें की तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर ग्राम कोठी में 13 जुलाई को महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा पद्म भूषण से विभूषित वात्सल्य मूर्ति परम पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी का गुरु पूजन महोत्सव के अंतर्गत नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि परमशक्ति पीठ, ग्राम-कोठी, ओंकारेश्वर के आयोजकत्व में ‘गुरुपूजन महोत्सव एवं पूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी नागरिक अभिनंदन महोत्सव’ मनाया जा रहा है। विगत 27 मई को भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के द्वारा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु पूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी को ‘पद्म भूषण’ नागरिक सम्मान से अलंकृत किया गया है। इस उपलब्धि के लिए परम शक्तिपीठ वात्सल्य ग्राम एवं हम सब भी पूज्य दीदी माँ जी का नागरिक अभिनंदन कर धन्य होना चाहते है। वात्सल्य ग्राम की संचालिका साक्षी चेतन दीदी ने बताया कि 13 जुलाई रविवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अतिथि भवन (श्री हैहय क्षत्रिय कलचुरी सर्ववर्गीय जायसवाल समाज ट्रस्ट) पेट्रोल पम्प के पास, ग्राम-कोठी, ओंकारेश्वर ओंकारेश्वर में साध्वी ऋतंभरा जी का नागरिक अभिनंदन आयोजित किया गया है। आप सभी श्रद्धालुओं से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध हे।