
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उप जेल बड़वाह और जिला जेल खरगोन का आकस्मिक निरीक्षण
बड़वाह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बंदियों को बताये उनके अधिकार
📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर श्री अखिलेश जोशी ने सब जेल बड़वाह तथा जिला जेल खरगोन का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश श्री जोशी ने सब जेल बड़वाह तथा जिला जेल के विभिन्न बैरकों में बंदियों के रहन-सहन, खान-पान, साफ-सफाई, स्वास्थ्य और विधिक सहायता की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पाकशाला, गोदाम, मुलाकात कक्ष, विधिक सहायता कक्ष, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष और डिस्पेंसरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान न्यायाधीश श्री जोशी द्वारा सब जेल बड़वाह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बंदियों को उनके अधिकारों, प्लीबारगेनिंग तथा विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बंदियों से उनके अधिवक्ताओं की जानकारी ली गई और जिन बंदियों के अधिवक्ता नहीं थे, उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। उन्होंने बंदियों को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील करने तथा जमानत के लिए आवेदन करने के अधिकारों के बारे में भी बताया। इस दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश श्री जोशी ने बंदियों की समस्याएं भी सुनीं और उन्हें नोट भी किया।