
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी- जिले में संभावित बाढ़ आपदा की गंभीरता को देखते हुए, राज्य आपदा राहत बल (SDRF) द्वारा आज थाना उमरियापान परिसर में एक दिवसीय विशेष बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल, होमगार्ड, वन विभाग ,सिविल डिफेंस और स्थानीय प्रशासनिक अमले को आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए तैयार करना था।
कार्यक्रम के दौरान एसडीआरएफ टीम ने बाढ़ से जुड़े विभिन्न आपातकालीन हालातों में किए जाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन, राफ्ट बोट संचालन, रस्सी से बचाव, प्राथमिक उपचार, फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की विधियां, और जीवन रक्षक तकनीकों का लाइव डेमो दिया।
🛶 *प्रशिक्षण में शामिल मुख्य विषय:*
🔹 पानी में डूब रहे व्यक्ति को बचाने की तकनीक
🔹 बाढ़ में फंसे नागरिकों को नाव या रस्सियों से बाहर निकालना
🔹 प्राथमिक चिकित्सा और CPR की प्रक्रिया
🔹 सामूहिक रेस्क्यू के समय समन्वय का अभ्यास
प्रशिक्षण कार्यक्रम में निधि सिंह गोयल SDM ढीमरखेडा , आकांक्षा चतुर्वेदी SDOP स्लीमनाबाद, अजय मिश्रा रेंजर उमरियापान,थाना प्रभारी उमरियापान दिनेश तिवारी,SDRF प्लाटून कमांडर श्वेता गुप्ता, थाना ढीमरखेड़ा एवं उमरियापान का पुलिस स्टाफ ,नगर सैनिक, वन रक्षक,ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं क्षेत्रीय तैराक एवं आमजन उपस्थित रहे।
👉 कटनी पुलिस आम जनता से अपील करती है कि बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदा की स्थिति में घबराने के बजाय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
👉 अगर आप मध्य प्रदेश में किसी आपदाग्रस्त क्षेत्र में फंसे हैं तो मदद के लिए टोल फ्री नंबर- 100, 1079, 1070 पर संपर्क करें।
👉 कटनी जिले में अतिवृष्टि के दौरान नागरिकगण बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 7587615946 पर संपर्क कर सकते हैं।