ताज़ा ख़बरें

*ग्राम पंचायत राखी सरपंच पर   सफाई परिवहन के नाम पर 90 हजार के फर्जी बिल लगा कर भरस्टाचार करने के गंभीर आरोप*

लोकेशन बहोरीबंद

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी- सूत्रोंके अनुसार जिला के तहसील बहोरीबंद के ग्राम राखी पंचायत का एक और मामला सामने आया जंहा ग्राम पंचायत राखी के सरपंच नम्रता नायक के द्वारा पंचयात दर्पण में धुंधला बिल लगा सफाई परिवहन के नाम का यें साबित कर दिया की सरपंच की कुर्सी में बैठ कर आप कुछ भी कर सकते है आपका कोई कुछ नहीं कर पायेगा पहले भी पंचायत दर्पण में लाखो रूपये के बिल अपने रिस्तेदार रवि शंकर नायक के नाम पर फर्जी बिल लगा लाखो के चूना सरकार को लगाया गया था उसी प्रकार सफाई परिवहन के नाम पर अनिल हल्दकार के नाम पर हर पंद्रा दिनों में 15000 हजार का बिल लगा टोटल 90 हजार का घुटाला किया जा चूका है मगर कटनी जिला प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है ना बहोरीबंद जनपद सी ओ कोई कड़ी कार्यवाही करते है ना ही जिला सी ओ ऐसा प्रतीक होता है जैसे की सरपंच और अधिकारियो की साठ गाँठ में फर्जी बिल लगा कर फर्जी वाड़ा का बड़ा कारोबार चल रहा है मगर जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे रहते है सरकारी कुर्सी का आंनद लेते रहते है और सरपंच सचिव की मिलीभगत में सरकारी खजाना लुटता रहता है किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है सरकार का खजाना लूटता है तो लुटता रहें……? सरपंच और सचिव लूट रहें सरकार का खजाना जिम्मेदार अधिकारी मौन……?

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!