बाल संवर्धन और संरक्षण अभियान के तहत आयोजित हुआ शिविर
📝🎯खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर के अध्यक्ष प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अखिलेश जोशी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं खंड न्यायाधीश सुश्री प्रीति जैन द्वारा निखिल हायर सेकंडरी स्कूल मुरल्ला, ग्राम पंचायत भवन मुरल्ला एवं हायर सेकंडरी स्कूल रतनपुर तहसील बड़वाह में विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित किया। नालसा की बच्चों के लिए बाल अनुकूल सेवाएं योजना के तहत आयोजित विशेष अभियान बाल संवर्धन और संरक्षण अभियान 02 जुलाई से 07 जुलाई तक चलाया जाएगा।
न्यायाधीश सुश्री जैन ने विद्यार्थियों को बताया कि इस योजना के तहत बच्चों के शारीरिक मानसिक नैतिक और आध्यात्मिक कल्याण की रक्षा करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। साथ ही बच्चों की सुरक्षा और अधिकारी के संरक्षण पर भी जोर दिया जा रहा है। शिविर में बच्चों को नालसा की जागृति डॉन योजना की भी जानकारी दी गई। बच्चों को पॉक्सो एक्ट बाल विवाह और नशा मुक्ति पर भी कानूनी जानकारी दी गई एवं ग्राम पंचायत में आम लोगों को भी नालसा की योजना नशा मुक्ति, महिलाओं के विरुद्ध होने वाली घरेलू हिंसा, महिलाओं के अधिकारों, ग्राम न्यायालयों में लगने वाली लोक अदालत के बारे में एवं विधिक सलाह एवं सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।