
महिलाओं को मछलियों से मिला नया रोजगार मिला
महिलाओं ने अपने ही गांव के तालाब को अवसर बनाया
📝 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जिले की महिलाओं ने अपने गांव के तालाबों को आजीविका का नया जरिया बना लिया है। सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) की सदस्य महिलाओं को आजीविका मिशन के तहत मछली पालन का अवसर मिला है। मनरेगा योजना के अंतर्गत तैयार अमृत सरोवर योजना के तालाबों को एसएचजी समूह की महिलाओं को सौंपा गया है।