ताज़ा ख़बरें

खंडवा पुलिस को कानून व्यवस्था ड्यूटी एवं आपदा प्रबंधन हेतु मिला नया मल्टीपरपज ड्रोन

मोहर्रम त्योहार पर खंडवा पुलिस मल्टीपरपज ड्रोन से करेगी निगरानी

खंडवा पुलिस को कानून व्यवस्था ड्यूटी एवं आपदा प्रबंधन हेतु मिला
नया मल्टीपरपज ड्रोन
मोहर्रम त्योहार पर खंडवा पुलिस मल्टीपरपज ड्रोन से करेगी निगरानी
खंडवा, 03 जुलाई 2025
जिला खंडवा मे मोहर्रम एवं गुरुपूर्णिमा जैसे त्योहारो मे कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु व शहर मे निगरानी रखने हेतु जिला प्रशासन की ओर से एक मल्टीपरपज ड्रोन खंडवा पुलिस को दिया गया है। मल्टीपरपज ड्रोन के संबंध मे पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा बताया गया कि यह ड्रोन 10 किलोमीटर के रेडियस मे उड़ान भर कर फोटो एवं विडिओ भेज सकता है, जिसके माध्यम से शहर के संवेदनशील स्थानों व सकरी गलियों मे, ऊंची इमारतों की छतों पर, जुलूस, भीड़ वाले स्थानों तथा अवरुद्ध यातायात पर निगाह रखी जा सकती है। कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान आवश्यकता पड़ने पर अश्रु गैस के सेल भीड़ वाले स्थान पर एक्यूरेसी के साथ छोड़े जा सकते है। बाढ एवं अन्य आपदा के समय 08 किलोग्राम वजन तक की भोजन, पानी, दवाई आदि सामग्री पीड़ितों के पास पहुचाई जा सकती है।
मल्टीपरपज ड्रोन को आपरेट करने के लिए रेडियो प्रभारी निरीक्षक अमित सस्त्या एवं आरक्षक 609 चंदन द्वारा प्रेस्टीज कालेज इंदौर मे जाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है। मल्टीपरपज ड्रोन की कीमत 15 लाख रुपये है। इसका वजन 13 किलोग्राम है। इसमे उच्च क्वालिटी का नाइट विजन कैमरा लगा हुआ है, जिससे इसका उपयोग रात मे भी किया जा सकता है। इसमे ऑटो लैन्डिंग की व्यवस्था है, जो बैटरी बैकअप कम होने पर ड्रोन स्वयं भेजने वाली जगह पर वापस आ जाएगा।
मोहर्रम पर्व के अवसर पर खंडवा शहर मे 07 राजपत्रित अधिकारी सहित कुल 502 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए है जो दिनांक 03.07.25 से 07.07.25 तक मोहर्रम पर्व पर सवारी एवं ताजिया भ्रमण तथा विसर्जन आदि कार्यक्रम के लिए फिक्सपिकेट, जुलूस व्यवस्था, ड्रोन पार्टी, व्योम पार्टी, कॉमपेक्ट प्लाटून, नाका व्यवस्था, मोटर साइकिल पार्टी, चार पहिया पेट्रोलिंग पार्टी ड्यूटी पर रहेंगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!