
छैगांवमाखन के सांदीपनि स्कूल में तिरंगा रैली आयोजित की गई
कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपस्थित विद्यार्थियों को दिलाई शपथ
खंडवा 8 अगस्त 2025, ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता‘‘ अभियान के तहत जिले के छैगांवमाखन विकासखंड मुख्यालय पर स्थित सांदीपनि स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने तिरंगा रैली निकाली। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के माध्यम से स्वच्छता का महत्व बताया और घरों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग एकत्र करने के लिए अलग-अलग रंग के डस्टबिन रखने की ग्रामीणों से अपील की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती छाया मोरे, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता तथा जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर नागार्जुन बी.गौड़ा भी मौजूद थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने उपस्थित विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान संबंधी शपथ भी दिलवाई।