कटनीमध्यप्रदेश

बिना अनुमति बोरिंग मशीन बोर करते हुए पाए जाने पर बरही पुलिस एवं राजस्व द्वारा की जप्ति कार्यवाही कर दर्ज की गई FIR

बिना अनुमति बोरिंग मशीन बोर करते हुए पाए जाने पर बरही पुलिस एवं राजस्व द्वारा की जप्ति कार्यवाही कर दर्ज की गई FIR

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

   

 

 

 

कटनी  कलेक्टर  दिलीप यादव कटनी के द्वारा कटनी जिला को जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर आदेश जारी किया गया है जो आज दिनांक 29.05.25को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ श्री वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस एवम राजस्व विभाग द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम डिघी में बोरिंग मशीन क्रमांक MP 19 HA 4519 के द्वारा अवैध बोरिंग करते हुए पाए जाने पर बोरिंग मशीन जप्त कर धारा 223 BNS एवम 3/9 4/9 म.प्र. पेयजल परि. अधिनियम 1986 के तहत FIR दर्ज की गई है।

भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव, सउनि दिनेश सिंह बघेल. प्र.आर. 02 उदय पाल सिंह ,आर 679 अवधेश प्रताप सिंह,पटवारी जय प्रकाश सिंह की मुख्य भूमिका रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!