
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा चौकी प्रभारी निवार उपनिरीक्षक नेहा मौर्य की पुलिस टीम को जिला राजगढ़ थाना नरसिंहगढ़ रवाना कर आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब।
*कार्यवाही का विवरण* – घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 24/5/2025 को ग्राम पहाड़ी निवार थाना माधवनगर से नाबालिक बालिका घर से बिना बताये कहीं चले जाने की सूचना दिनांक 24/05/2025 को देने पर चौकी निवार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हेतु खण्ड 137 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रथम सूचना पत्र पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर नाबालिंग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार की गई,जिन्हें जिला राजगढ़ थाना क्षेत्र नरसिंहगढ़ रवाना कर नाबालिग बालिका की दस्तयाबी के हर संभव प्रयास कर दिनांक 30/05/2025 को सफलता प्राप्त कर नाबालिंग बालिका को दस्तयाब कर सकुशल उसके परिजन के सुपुर्द किया गया।
*उक्त कार्यवाही में* – उप निरीक्षक नेहा मौर्या,प्रधान आरक्षक मनीष आसैया,प्रधान आरक्षक गौरव सेन,आरक्षक अरविंद कुशवाहा,आरक्षक वकील यादव, आरक्षक प्रशांत(साइबर सेल),अजय शंकर (साइबर सेल)की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।