
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
खंडवा अलीराजपुर रेल लाईन का ड्रोन और अंतिम डी जी पी एस सर्वे जारी,
निमाड़ के क्षेत्रवासी एवं आदिवासियों का क्षेत्र में रेल लाइन का सपना होने जा रहा है पूर्ण,
कृषि उद्योग को मिलेगा बढ़ावा बेरोजगारी होगी दूर,
खंडवा।। अंग्रेज शासन काल से खंडवा मध्य प्रदेश से गुजरात रेल लाइन के लिए निमाड़ वासी संघर्ष और मांग करते आ रहे हैं, इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग बरकरार है। महत्वपूर्ण रूप से नर्मदा ताप्ती रेल लाइन समिति के प्रमुख दामोदर जी अग्रवाल एवं पूरी टीम के माध्यम से यह कार्य सफल होने जा रहा हें। समाजसेवी एवं समिति के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि हर्ष का विषय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा इस मांग को जायज मानते हुए खंडवा से अलीराजपुर नवीन रेलवे लाईन निर्माण के लिए लाइन का सर्वे करा कर विगत दिनों अंतिम सर्वे कार्य के लिए सवा 6 करोड रुपए मंजूर किए गए जिसके माध्यम से जमीनी लेवल पर अंतिम सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं खरगोन,खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर के कलेक्टरो द्वारा रेल विभाग द्वारा मांगी गई अनुमति के अनुरूप रेलवे विभाग को डोन सर्वे की अनुमति भी प्रदान कर दी है। अलीराजपुर से खंडवा के लिए अनुमति के पश्चात ड्रोन और अंतिम डीजीपीएस सर्वे एजेंसी के द्वारा शुरू कर दिया गया है। डोन सर्वे का कार्य कुक्षी के पास ग्राम सिलकुआ तक पूर्ण किया जा चुका हे।समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि ताप्ती नर्मदा रेलवे लाईन समिति केंद्रीय समिति अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, जिला बड़वानी समिति अध्यक्ष हरिकिशन कुशवाह, कुक्षी समिति प्रमुख राजू डूंगरवाल ने आज सर्वे टीम से मुलाकात की एवं चर्चा की। सर्वे इंजीनियर प्रेम बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सर्वे कार्य अत्याधुनिक ड्रोन और सर्वे मशीन के द्वारा प्रतिदिन लगभग 10 से 12 किलोमीटर का पूर्ण किया जा रहा हे, जिसके आधार पर रेल लाईन के निर्माण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई जाएगी जो कि रेल मंत्रालय के द्वारा केंद्र सरकार को प्रस्तुत की जाएगी। पांच जिलों से होकर गुजरने वाली इस रेल लाइन से कृषि उद्योग को मिलेगा बढ़ावा एवं बेरोजगारी भी होगी दूर साथ ही खंडवा से गुजरात के लिए 200 किलोमीटर का होगा फायदा। समिति सदस्य सुनील जैन ने बताया कि संपूर्ण निमाड़वासी एवं रेल समिति पूर्ण रूप से आश्वत है कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा इस लाईन के निर्माण की स्वीकृति देकर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। विगत दिनों सर्वे टीम के अधिकारी एवं समिति के पदाधिकारी गण खंडवा स्टेशन पर भी पहुंचे थे और लगभग 2 से 3 घंटे स्टेशन पर घूम कर चर्चा भी रेल अधिकारियों के साथ की थी। इस बैठक में रेल सलाहकार समिति सदस्य मनोज सोनी ने अलीराजपुर से खंडवा सेहजला स्टेशन के बजाय बड़गांव गुर्जर से जोड़ने को लेकर चर्चा की थी ताकि आने वाले समय में खंडवा अलीराजपुर रेल लाइन को दिल्ली मुंबई ट्रैक से भी जोड़ा जा सके।