
रिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा
बड़ोद में मंगलवार को जैन संत आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज पर्यावरण यात्रा के दौरान पहुंचे सुसनेर विधायक भैरू सिंह परिहार और स्थानीय जैन समाज ने उनका स्वागत किया आचार्य ने पर्यावरण संरक्षण
का संदेश देते हुए एक करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प लिया उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों का संरक्षण प्रकृति की रक्षा के साथ-साथ भावी पीडियो के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने का महत्वपूर्ण कदम है।
पर्यावरण यात्रा के माध्यम से आचार्य गांव गांव और शहर शहर जाकर लोगों को प्राकृतिक संतुलन के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं इस यात्रा में 108 शांति प्रीति महाराज और 108 प्रिया तीर्थ महाराज भी उनके साथ चल रहे हैं बड़ोद में आगरा रोड स्थित
सिद्धार्थ कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित प्रवचन सभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे कार्यक्रम में अंत में सभी ने वृक्षारोपण अभियान में
भाग लेने की शपथ ली
जानकारी गोपाल मालवीय द्वार मिली