
टिमरनी नगर में राम नवमी के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम की शोभा यात्रा निकाली गई जिसका जोरदार स्वागत सभी दलों ने किया वहीं टिमरनी विधायक अभिजीत शाह मित्र मंडल द्वारा भी भगवान राम की शोभा यात्रा पे पुष्प वर्षा की इसी बीच टिमरनी टैक्सी ड्राइवर यूनियन द्वारा ओर साथ वाहन मालिकों द्वारा ठंडे पानी साथ शर्बत का भी सहयोग देखने को मिला इस राम नवमी में सभी दलों द्वारा सहयोग देखने को मिला