
स्वामी नाथ वैश्य
जरवल में गावॅंठ माता मंदिर में हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न
बहराइच /जरवल।



चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर पंचमी दिन बुधवार को जरवल कस्बा के मोहल्ला चौक में स्थापित प्राचीन आदि शक्ति गाॅंवत माता मंदिर में हवन पूजन का विशेष आयोजन किया हिन्दू जन कल्याण सेवा समिति ( हिन्दू सेना )के तत्वाधान में हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर बुधवार को पंडित बब्बू महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोंचार कर हवन पूजन कराया गया नवरात्रि के पावन पर्व पर इस वर्ष पंचांग गणना के अनुसार चतुर्थ और पंचमी तिथि एक साथ होने के कारण भक्तों में उत्साह देखने को मिला बड़ी उत्साह के साथ माता रानी के भक्तों ने वहां पहुंचकर हवन कुंड में विधि मंत्र के साथ आहुतियां डाली इस मौके पर कृष्ण मुरारी अग्रवाल, जगदीश कनौजिया, सूरज कसौधन, स्वामी नाथ कसौधन,ओम प्रकाश, दीपू मिश्रा, संतोष कनौजिया, दीपक सैनी, अमन कसौधन, जीतू विश्वकर्मा, कैलाश सोनी, रवि, राहुल कनौजिया, सूरज चौहान, आदित्य कसौधन, मनीष कसौधन, महिलाएं सहित आदि लोग मौजूद थे