ताज़ा ख़बरें

रंग पंचमी के पावन अवसर पर नगर में निकली राधा-कृष्ण फाग यात्रा,

क्षेत्र की विधायक ने शामिल होकर खेली होली क्षेत्र वासियों को दी शुभकामना,

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

रंग पंचमी के पावन अवसर पर नगर में निकली राधा-कृष्ण फाग यात्रा,

क्षेत्र की विधायक ने शामिल होकर खेली होली क्षेत्र वासियों को दी शुभकामना,

पंधाना।। रंगपंचमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पंधाना में बुधवार को राधा-कृष्ण फाग यात्रा निकाली गई। प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली इस फाग यात्रा में ढोल नगाड़ों, के साथ भजन मंडल भी शामिल हुई, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रातः 10 बजे त्रिवेणी मंदिर से प्रारंभ होकर यात्रा दोपहर करीब 3 बजे गांधी चौक पर समाप्त हुई। जिसमे इंदौर के कलाकारों द्वारा मशीनों एवं पंप के माध्यम से पानी, रंग एवं गुलाल की बौछार की गई। यात्रा में आदिवासी मंडल भी शामिल रही। पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप जगधन्ने मित्र मंडल द्वारा निकाली गई फाग यात्रा में पंधाना विधायक छाया मोरे उत्साह के साथ पूरी फाग यात्रा में शामिल हुई और उन्होंने महिलाओं एवं नगर वासियों व बच्चों को गुलाल लगाकर रंग पंचमी की शुभकामना दी, बड़ी संख्या में आमजन तो मातृशक्ति इस यात्रा में शामिल हुई यात्रा में प्रदीप जगधन्ने,मंडल अध्यक्ष फकीरचन्द कुशवाह, बंटी घाटाखेड़ी, जयपाल सिंह गोड, धर्मेंद्र राठौर, जगदीश एकले सहित सामाजिक संस्थाओं, भजन मंडलियों एवं आसपास क्षेत्र के ग्रामीण फाग यात्रा में शामिल हुए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!