
योगेश कुमार सहारनपुर में देहात विधायक आशु मलिक की गाड़ी को एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। यह हादसा कोतवाली नगर क्षेत्र के पुरानी चुंगी के पास आज सुबह 5 बजे हुआ, जब विधायक गाजियाबाद स्थित अपने आवास से बेहट रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय जा रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर काफी तेज गति में था और उसने नियंत्रण खोते हुए विधायक की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, इस हादसे में विधायक आशु मलिक पूरी तरह सुरक्षित रहे, लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गईइस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। तेज रफ्तार और अनियंत्रित डंपर अब सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे हैं, लेकिन उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।