ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर 2024 25

शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा की राष्ट्रीय सेवा योजना की यूनिट द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला सुरवाही में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ दिनांक 7 मार्च 2025 से किया गया जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत सुरवही के सरपंच महोदया श्रीमती अंजू बाला सैय्याम एवं भगवन सिंह सैय्यम उपसरपंच रामकिशन धुर्वे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन कर इस शिविर का शुभारंभ किया गया इस शिविर में विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय शासकीय माध्यमिक शाला सूरवाही के प्रधान पाठक के के के पटले जे एल चौधरी भवानी तुरकर श्री रवि धुर्वे जी एवं शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा के प्राचार्य श्री सौरभ कुमार शर्मा कार्यक्रम अधिकारी श्री उमेंद्र केलकर श्री जयप्रकाश यादव ध राजेश धुर्वे राजेश रहांगडाले कमल मेरावी पुष्पेन्द्र पालके शिवपाल टेंभरे श्रीमती डिलेस्वरी भगत स्वाति ब्रह्मनोटे पूजा उइके धनेश पटले कार्तिक पटले अजय वैध एवं समस्त शिक्षक साथी उपस्थित रहे इसी क्रम में शिविर के दूसरे दिवस प्रातः 6:30 बजे श्री जे एल चौधरी जी योग शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला सरवाही व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्री उम्मेद केलकर योगराज श्री बिसेन जनपद शिक्षा केंद्र बिरसा द्वारा योंगिंग जोगिंग , सुक्ष्म व्यायाम आसान एवम प्राणायाम कराया गया एवम योग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गईराष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर 2024 25 शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा की राष्ट्रीय सेवा योजना की यूनिट द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला सुरवाही में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ दिनांक 7 मार्च 2025 से किया गया जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत सुरवही के सरपंच महोदया श्रीमती अंजू बाला सैय्याम एवं भगवन सिंह सैय्यम उपसरपंच रामकिशन धुर्वे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन कर इस शिविर का शुभारंभ किया गया इस शिविर में विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय शासकीय माध्यमिक शाला सूरवाही के प्रधान पाठक के के के पटले जे एल चौधरी भवानी तुरकर श्री रवि धुर्वे जी एवं शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा के प्राचार्य श्री सौरभ कुमार शर्मा कार्यक्रम अधिकारी श्री उमेंद्र केलकर श्री जयप्रकाश यादव ध राजेश धुर्वे राजेश रहांगडाले कमल मेरावी पुष्पेन्द्र पालके शिवपाल टेंभरे श्रीमती डिलेस्वरी भगत स्वाति ब्रह्मनोटे पूजा उइके धनेश पटले कार्तिक पटले अजय वैध एवं समस्त शिक्षक साथी उपस्थित रहे इसी क्रम में शिविर के दूसरे दिवस प्रातः 6:30 बजे श्री जे एल चौधरी जी योग शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला सरवाही व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्री उम्मेद केलकर योगराज श्री बिसेन जनपद शिक्षा केंद्र बिरसा द्वारा योंगिंग जोगिंग , सुक्ष्म व्यायाम आसान एवम प्राणायाम कराया गया एवम योग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!