कोरबा

खोलारनाला-कन्हैयाकूड़ा जवाली निर्माणाधीन पुल के कार्य में हो रहा है विलंब, पुराना पुल के सड़क धूल गढ्ढों से भरा आने जाने में लोगों को हो रही परेशानियां….

कोरबा से अशोक दीवान की खाश रिर्पोट

ग्राम जवाली के खोलारनाला कन्हैया कूड़ा में कोरोना कल 2018-19(7 वर्ष )के पूर्व पुलिया का निर्माण कार्य जारी है जो आज तक नहीं बन पाया है जबकि इसी के साथ टेंडर हुए सालियानाला और कोराईनाला का पुल बन गया है।प्रभावित पुल का कार्य कब शुरू होता है और कब बंद होता है इसका लोगों को पता तक नहीं चल पाता जो समझ से परे है इस मार्ग में प्रतिदिन खदानों कंपनी प्लांट की बड़ी-बड़ी ट्रक हाईवे ट्रेलर गाड़ियां फंसते-फंसते निकल जाती है उपरोक्त वाहनों के चलने से बड़े-बड़े गड्ढे और धूलो का गुबार उड़ता है जिससे छोटी-छोटी गाड़ियां मोटरसाइकिल वाहनों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस कारण अब तक यहां पर आधा दर्जन से बड़ी घटनाएं हो चुकी है जिसमें अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासन स्तर पर क्षेत्र पर दबाव नहीं बन पाया है सत्ता परिवर्तन भी एक कारण है जब कोई कार्य पूर्ण हो जाता है तो उसका श्रेय लेने वाले जनप्रतिनिधिगण उपस्थित होते हैं इस दुर्घटनाजन्य क्षेत्र की जानकारी नियमानुसार सरपंच जनपद सदस्य विधायक सांसद महोदया तक को है यहां तक वर्तमान में कोरबा के प्रमुख उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी तक को लिखित में ग्रामीणों द्वारा इस विषय पर आवेदन दिए जा चुके हैं जिसका अब तक कोई सार्थक परिणाम नहीं आया है इस सप्ताह तीन घटनाएं हो चुकी है जिसके अंतर्गत एक बैल का मर जाना दूसरा एक पुलिस विभाग के आरक्षक को मरना साथ में हिंदू धर्म के मंदिर वीर बजरंगबली जी के मंदिर के छज्जे को क्षतिग्रस्त अज्ञात वाहनों द्वारा किया गया जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है उक्त घटनाओं के कारण लोगों को सड़कों में आना पड़ा जिसको समझाइस करने के लिए कटघोरा तहसीलदार को भी प्रभावित स्थल का निरीक्षण करके प्रभावित ग्रामीण जनों को एसडीएम अधिकारी एवं पुल के ठेकेदार इंजीनियर के बीच मध्यस्थता कराई गई जिसके अनुसार होली पर्व एक सप्ताह के बाद उक्त निर्माणाधीन पुल का कार्य शीघ्र पूरा करके स्थाई समाधान करने का समझौता अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में किया गया है निर्धारित अवधि में अगर कार्य प्रारंभ नहीं होता तो ग्रामीण जनों के द्वारा आवेदन सूचना संबंधित विभागों में स्वीकृति लेकरआगामी दिनों में चक्का जाम हड़ताल किया जाना है जिसकी तैयारी आक्रोशित ग्रामीणों और महिलाओं द्वारा की जा रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!